Connect with us

News

8th Dec. 2019; God’s Power For Golden Age By Dadi Janki Ji

Published

on

 

9437017104,8847855913

Brahmakumaris Giriroad

HEALTHY MIND HEALTHY INDIA

Published

on

By

ब्रह्मपुर, प्रभु उपहार रीट्रीट सेंटर समाचार – ५-६-२२
५ जुन २०२२ को ब्रह्माकुमारीस, प्रभु उपहार रीट्रीट सेंटर द्वारा आयोजित किया गया, विश्व पर्यावरण दिवस पर स्वस्थ मन स्वस्थ विश्व नामक कार्यक्रम का शुभारभ मुख्य अतिथि ब्रह्मपुर जिला बनाधिकारी भ्राता अम्लान नायक जी, सम्मानित अतिथि पारलाखमण्डी के Additional Tahasildar भ्राता विपीन चन्द्र लिम्मा जी, आर्मी अफिसर भ्राता Lt. Col गोविन्द राओ जी, मुख्य वक्ता राउरकेला ईस्फात कारखाने का अतिरीक्त महा प्रबंधक भ्राता अरुण कुमार साहू जी, ब्रह्मपुर उपक्षेत्रीय प्रभारी राजयोगिनी ब्रह्माकुमारी मंजु दीदी जी, प्रभु उपहार रीट्रीट सेंटर का निर्देशिका राजयोगिनी ब्रह्माकुमारी माला दीदी जी ने दीप प्रज्वलन द्वारा किये।
इसके तहत मुख्य अतिथि ब्रह्मपुर जिला बनाधिकारी कल्प तरुह नामक एक मोबाइल ऐप के माध्यम से ७५ दिवसीय अभियान का शुभारभ करते हुए कहा कि इस ७५दन के अंदर ४०लाख पौधा लगाने से भविष्य में सभी को स्वास्थ्य लाभ हो सकता है। सम्मानित अतिथि भ्राता गोविंद राओ जी ने अपने वक्तव्य मे कहा कि – बाह्य पर्यावरण के लिए आंतरिक पर्यावरण अनिवार्य तथा अत्यावश्यक है।
मुख्य वक्ता राउरकेला ईस्फात कारखाना के अतिरीक्त महा प्रबंधक भ्राता अरुण कुमार साहू ने हम अपने सकारात्मक विचारों से कैसे प्रकृति पर सकारात्मक प्रभाव डालते हुए प्रकृति को सुरक्षित रखे सबको स्पष्ट किया।ब्रह्मपुर उपक्षेत्रीय प्रभारी राजयोगिनी ब्रह्माकुमारी मंजु दीदी जी सभी को स्वस्थ मन के आधार से एक स्वस्थ जीवन कैसे जिऐ समझाई।
कार्यक्रम में ब्रह्माकुमारी प्रियांसी एक स्वागत नृत्य परिवेषण किया। अंत में मंचासिन अतिथिओं को ईश्वरीय उपहार देने के साथ सेमिनार मे उपस्थित करीब २०० भाई बहनो को ब्रह्मा भोजन के साथ एक एक पौधा लगाने के लिए उपहार स्वरूप दिया गया। इसमें अन्ना कमेड़ी गृप ने कमेड़ी शो के माध्यम से सभी को विश्व पर्यावरण दिवस के महत्व के बारे में सचेतन किया।
ऐसे बापदादा की याद से ये कार्यक्रम सुचारु रुप से संपन्न हुआ।
Continue Reading

Brahmakumaris Giriroad

Rajyoga Meditation

Published

on

संसार का हर मनुष्य सुख–शांति की तलाश में रोज मंदिर, मस्जिद, चर्च, गुरूद्वारे में गुहार लगा रहा है। पूजा, पाठ, आरती, व्रत, उपवास, तीर्थ आदि धक्के खा खाकर इंसान थक गया है लेकिन सुख शांति आज भी कोसों दूर है.. बल्कि दुख, अशांति बढ़ती जा रही है, इसका एकमात्र कारण है देह अभिमान में वृद्धि होना और इन सब समस्याओं का एकमात्र निवारण और सुख, शान्ति का एकमात्र रास्ता स्व आत्मा का ज्ञान और परमात्मा की सही पहचान । इसी सत्य ईश्वरीय ज्ञान से और ईश्वर प्रदत्त राजयोग मेडिटेशन से सच्ची सुख, शान्ति का खजाना सहज ही मिल जाता है और सारा जीवन तनाव मुक्त होकर खुशहाल हो जाता है।”

जिसमें प्रात: 10 से 12 एवं संध्या 5 से8 बजे तक राजयोग मेडिटेशन का नि:शुल्क प्रशिक्षण दिया जायेगा

Continue Reading

Brahmakumaris Giriroad

Brahmapur (OD) – Dadi Janki Inaugurates Prabhu Uphar Retreat Centre (PURC)

Published

on

By

Continue Reading

Brahma Kumaris Giri Road